इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल 13 अक्टूबर से चेन्नई में ।
वी राज बाबूल। चेन्नई में इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल 13 से 16 अक्टूबर के बीच किया जा रहा है। चार दिनों तक चलने वाले साइंस फेस्टिवल के तहत अन्ना यूनिवर्सिटी, सेंट्रल लेदर रिसर्च इंस्टीट्यूट, स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग रिसर्च सेंटर, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओसियन टेक्नोलॉजी और IIT मद्रास में तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। भारत इकलौता देश है जिसने पहली बार में मार्स पर सफल परीक्षण किया।साइंस फेस्टिवल को सफल बनाने के लिए मिनिस्ट्री ऑफ साइंस की तरफ से पुरजोर कोशिशें की जा रही हैं। साइंस फेस्टिवल को सफल बनाने के लिए भारत ने रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिए 44 देशों के साथ समझौता किया है। साइंस फेस्टिवल का मतलब केवल साइंस एग्जीबिशन से नहीं है। एग्जीबिशन के जरिए लोगों को स्वच्छ भारत अभियान और स्वस्थ भारत जैसे अभियान को सफल बनाना भी है। इस कार्यक्रम में तमाम कैबिनेट मंत्रियों के आने की संभावना है। इसके अलावा उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी कार्यक्रम में शरीक होंगे। मकसद है इनोवेशन के जरिए समस्याओं का प्रभावी और गैर हानिकारक हल निकाला जाए। यह काम ना केवल सरकार का है बल्कि हमारा सहयोग भी उतना ही जरूरी है। लोगों में चेतना लाने के मकसद से ही मिनिस्ट्री ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी की तरफ से 2015 से साइंस फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है।