तेजस्वी ने अपने कुतर्क से अपनी अज्ञानता का परिचय दिया है -भीम सिंह
पटना: 23 अप्रैल 2024: प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. भीम सिंह ने तेजस्वी के उस वक्तव्य की तीखी आलोचना की है जिसमें तेजस्वी ने अपने अधिक भाई-बहन होने का बचाव डॉ. अम्बेडकर तथा सुभाषचन्द्र बोस के भी अधिक भाई-बहन होने की बात कह कर किया है। डॉ. सिंह ने कहा कि इस वक्तव्य से स्पष्ट है कि तेजस्वी अपनी तुलना डॉ. अम्बेडकर तथा सुभाष चंद्र बोस और अपने पिता लालू प्रसाद की तुलना डॉ आंबेडकर और नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के पिताओं (fathers) से की है।
,  
,  डॉ सिंह ने कहा कि तेजस्वी ने अपने वक्तव्य से महापुरुषों के अपमान के साथ-साथ अपनी अज्ञानता का भी परिचय दिया है क्योंकि इस तुलना में काल-दोष है। डॉ. सिंह ने कहा कि अगर बाबा साहेब और नेताजी के भाई-बहनों की संख्या अधिक थी तो उनके जन्म की घटना 19 वीं सदी में हुई थी पर लालू जी ने 20वीं सदी के अंतिम वर्षों (1975-1990) में बच्चे पैदा किए। और आज जब तेजस्वी इसका बचाव कर रहे हैं तो 21 वीं सदी चल रही है l
,  
,  डॉ. सिंह ने कहा कि 19 वीं सदी के मूल्यों, मान्यताओं तथा नैतिकताओं की तुलना 20 वीं सदी के मूल्यों, मान्यताओं तथा नैतिकताओं से नहीं की जा सकती। 20वीं सदी से पहले जनसंख्या नियंत्रण की परिकल्पना थी ही नहीं। पर जिन दिनों लालू जी प्रति डेढ़ वर्ष पर एक बच्चा पैदा करने के काम में जुटे थे तब न सिर्फ जनसंख्या नियंत्रण करने की नीति बन चुकी थी बल्कि इंदिरा गांधी-संजय गांधी की परिवार नियोजन कार्यक्रम कुख्याति की हद तक पहुंच चुका था। और आज 21 वीं सदी में तो 2 से ज्यादा बच्चे होने पर कतिपय नागरिक अधिकारों में कटौती का सामना भी करना पड़ता है l
,  
,  डॉ. सिंह ने कहा कि तेजस्वी का यह बयान बौखलाहट में अनाप-शनाप बकने के सिवा कुछ और नहीं है। प्रथम चरण के मतदान में अपनी हार से तेजस्वी दरअसल बदहबास हो गए हैं।
,