विक्रमशिला महोत्सव में नीतू नवगीत के लोकगीतों पर झूमे श्रोता

Ankalan 21/12/2024

पर्यटन विभाग,बिहार सरकार तथा भागलपुर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित विक्रमशिला महोत्सव में स्वर कोकिला स्वर्गीय शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नीतू नवगीत ने उनके द्वारा गाया हुआ छठ गीत मांगीला हम वरदान हे गंगा मइया गाकर सुनाया ।
,  बहुचर्चित गीतकार महेंद्र मिश्र द्वारा रचित गीत पटना से बैदा बुलाइद हो नजरा गईनीं गुईयां, भिखारी ठाकुर द्वारा रचित जतसारी का गीत और विदेशिया नाटक का प्रसिद्ध गीत पियवा गइले कलकत्तवा गाकर श्रोताओं का दिल जीता । कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि विक्रमशिला ऐतिहासिक भूमि है जहां से ज्ञान का दीप पूरे दुनिया में फैला । सांस्कृतिक कार्यक्रम में उनके साथ दिव्या श्री एवं चंदन उगना ने कोरस में डॉ. नीतू कुमारी नवगीत का साथ दिया ।अन्य गायक कलाकार राजेश केशरी ने मैथिल कोकिल विद्यापति द्वारा रचित जय जय भैरवी असुर भयाउनी, जगदंबा घर में दियरा, लाले लाल होठवा से इत्यादि गीत गाए। शशि प्रभा और सुधीर पांडे ने मंच का संचालन किया ।

Related Post