केसीआर जाएंगे अंजनेय स्वामी मंदिर कार्यों का करेंगे समीक्षा

Ankalan 14/2/2023

100 करोड़ रुपए से कोंडागट्टू मंदिर हो रहा पुनर्विकसित
,  
,  हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव अधिकारियों के साथ तेलंगाना के मशहूर कोंडागट्टू अंजनेय स्वामी मंदिर जाएंगे। यहां पर केसीआर 100 करोड़ रुपए से पुनर्विकसित हो रहे मंदिर के कार्यों की समीक्षा करेंगे। गौरतलब है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने इस मंदिर के कायाकल्प के लिए 100 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। इसको लेकर 7 फरवरी को विशेष मुख्य सचिव के रामकृष्ण राव ने आदेश जारी किया था। हाल ही में सीएम केसीआर ने जिले का दौरा किया था। इस दौरान सीएम केसीआर ने मंदिर का विकास और उसका कायाकल्प करने का वादा किया था। उन्होंने कहा था कि कोंडागट्टू में 100 करोड़ की लागत से भव्य मंदिर का निर्माण होगा क्योंकि यहां लाखों हनुमान भक्त आते हैं। केसीआर ने कहा था कि तेलंगाना आप सभी के समर्थन और धर्मपुरी नरसिम्हा स्वामी की कृपा के कारण संभव हुआ है। बता दें कि पहले मंदिर के पास केवल 45 एकड़ जमीन थी। अब इसे बढ़ाकर 378 एकड़ कर दिया गया है क्योंकि जिला कलेक्टर ने चार साल पहले मंदिर को 333 एकड़ सरकारी जमीन सौंपी थी।

Related Post