हुसैन दलवई ने कहा, राम ने भी सीता को छोड़ा था

Ankalan 10/8/2018


,  तीन तलाक पर संसोधन के लिए आज इसे राज्यसभा भेजा जाना है ताकि इसपर संसोधन कर महिलाओं को उनका हक मिल सके पर शायद यह बात कांग्रेसी नेता हुसैन दलवई को कुछ खास पंसद नही है।
,  
,  आपको बता दें तीन तलाक मुद्दे पर हुसैन दलवाई ने एक विवादास्पद बयान दिया है। उनका कहना है कि हर धर्म में होता है महिलाओं से गलत व्यवहार और हमें सभी को बदलना होगा।
,  
,  दलवाई ने कहा, 'महिलाओं के साथ हर समुदाय में अनुचित व्यवहार किया जाता है, केवल मुस्लिमों में नहीं। यहां तक कि हिंदू, ईसाई, सिखों आदि में भी। हर समाज में पुरुषों का वर्चस्व है। यहां तक कि श्रीराम चंद्र जी ने भी एक बार सीता को शक के आधार पर छोड़ दिया था। इसलिए हमें सभी को बदलने की जरुरत है।' इस विधेयक को राज्यसभा से पास करवाने के लिए भाजपा ने अपने सांसदो को व्हिप जारी कर दिया है। बता दें कि हुसैन दलवाई कांग्रेस के महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद है।
,  बहराल तीन तलाक के मुद्दे पर हुसैन दलवाई ने श्रीराम के ऊपर विवादास्पद बयान तो जारी कर दिया है जिसपर बवाल होना शुरु हो गया है और अब यह बवाल कितना तूल पकडेगा यह भी देखना बाकि होगा।
,  
,  
,  
,  

Related Post