पूर्वांचल संस्कृति समिति के नई कार्यकारिणी का गठन , कृष्ण मुरारी राय बने अध्यक्ष

Ankalan 31/1/2025

फरीदाबाद में दिनांक 26.01.2025 को गंगाराम की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से पूर्वांचल संस्कृति समिति की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है, जिसमें पूर्वांचल संस्कृति समिति का कृष्ण मुरारी राय को अध्यक्ष ,पूर्वांचल संस्कृति समिति का रंजन मिश्रा को महासचिव,पूर्वांचल संस्कृति समिति का अविनाश कुमार ठाकुर को कोषाध्यक्ष एवं पूर्वांचल संस्कृति समिति का धनंजय कुमार को मीडिया प्रभारी बनाया गया है।
,  कृष्ण मुरारी राय ने आम सभा में एकत्रित हुए सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया ।
,  

Related Post