महाकुम्भ में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान चिकित्सकों द्वारा 15000 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण

Ankalan 30/1/2025

7000 आयु रक्षा किट का वितरण
,  आयुष मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत स्वायत्त संस्थान अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान, नई दिल्ली से आयी चिकित्सकों की टीम द्वारा सेक्टर 21 स्थित आयुर्वेद चिकित्सालय में 6 दिवसीय विशेष शिविर लगाया गया है। शिविर में अब तक 15000 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। इसके साथ सात हजार स्वच्छता कर्मियों, पुलिस एवं श्रद्धालुओं को इम्युनिटी वर्धक आयु रक्षा किट भी वितरित की गयी है।
,   चिकित्सालय में ज्वर, गठिया, संधि शूल, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मानसिक विकार, गैस जैसे कई बीमारियों से ग्रसित मरीज़ लगातार यहाँ आ रहे है।अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान से आई सात सदस्य चिकित्सको की टीम प्रतिदिन चोबिसो घण्टे मरीजों की सेवा मे तत्पर है। यहाँ विभिन्न राज्यों से लोग पहुँच रहे है और आयुर्वेदिक चिकित्सा का लाभ ले रहे हैं।
,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन "हर दिन हर घर योग एवं आयुर्वेद" को पहुँचाने की दिशा में महाकुम्भ में यह महत्पूर्ण पहल है।
,  संस्थान की डायरेक्टर प्रो.(डा.)सुजाता कदम ने महाकुम्भ में आयुर्वेद एवं योग के प्रचार प्रसार के लिए
,  केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रतापराव जाधव, आयुष राज्यमंत्री राष्ट्रीय आयुष मिशन उत्तर प्रदेश के प्रयासों की सराहना की।
,   संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डा.आनंद रमन ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए मास्क लगाने और स्वच्छ जल और स्वच्छ भोजन करने का अनुरोध किया। संकाय अध्यक्ष डा योगेश बड़वे ने बताया कि संस्थान के द्वारा महाकुम्भ में 80 प्रकार की विशेष दवाएं भेजी गयी हैl आयुष मंत्रालय एवं राष्ट्रीय आयुष मिशन द्वारा संचालित 10 चिकित्सालयों में अब तक 80000 रोगी लाभान्वित हो चुके हैं।
,  शिविर में डा आनंद रमन शर्मा, डा योगेश बड़वे, डा रॉबिन बादल, डा जितेंद्र जयंती, डा अर्शत ज्योथी, डा अतुल टी पी, डा मनु डोनप्पन, सिद्धार्थ झा, मौजूद रहे।

Related Post