सीआरपीएफ का सैनिक मिलन समारोह
झारखंड के रांची में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल धुर्वा रांची के प्रांगण में सैनिक मिलन समारोह का आयोजित किया गया।
,  मुख्य अतिथि के रूप में बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेई एवं जीशान अयूब खान का स्वागत झारखंड सेक्टर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के पुलिस महानिदेशक द्वारा किया गया। सैनिक मिलन समारोह में झारखंड सेक्टर एवं इसके अधीन कार्यालयों एवं यूनिटों में कार्यरत वरिष्ठ अधिकारीगण महिलाएं एवं जवान उपस्थित थे। राजीव सिंह पुलिस महानिरीक्षक ने स्वागत करते हुए कहा कि मनोज बाजपेई के द्वारा हिंदी सिनेमा में किए गए अविस्मरणीय योगदान की सराहना की उन्होंने यह भी कहा कि मोहम्मद जीशान अय्यूब खान हिंदी सिनेमा के उभरते अभिनेता है एवं उनके अभिनय की भी काफी प्रशंसा की। मनोज बाजपेई ने सभी अधिकारियों जवानों एवं सीआरपीएफ परिवार के सभी सदस्यों का सैनिक मिलन समारोह में आमंत्रित करने हेतु आभार व्यक्त किया। मनोज बाजपेई ने कहा कि सीआरपीएफ भारत के महत्वपूर्ण बालों में से एक है जिसके ऊपर देश की आंतरिक सुरक्षा की संपूर्ण जिम्मेदारी है तथा यावल विश्व का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल है। सीआरपीएफ के वीर जवान घने जंगलों बर्फीले इलाकों एवं देश के विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिकूल परिस्थिति में ड्यूटी कर रहे हैं। सही मायनों में सीआरपीएफ के जवान देश के असली नायक है। सैनिक मिलन समारोह में सीआरपीएफ के जवानों ने दोनों अभिनेताओं के साथ वाद संवाद बढ़-चढ़कर किया। जवानों द्वारा अपने प्रिय अभिनेता से अभिनय से संबंधित प्रश्न भी पूछे मनोज बाजपेई ने उनके जवाब उत्साहित होकर दिया जवान मिलकर बहुत खुश और प्रभावित हुए।