दरोगा भर्ती परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर, किसी दूसरे की जगह दे रहा था परीक्षा
रठ: यूपी पुलिस दरोगा भर्ती परीक्षा के पहले ही दिन मेरठ में बिहार का सॉल्वर पकड़ा गया। वह बागपत के अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दे रहा था। बायोमेट्रिक मशीन पर हस्ताक्षर देते वक्त मामला पकड़ में आया। आरोपी के पिता वाराणसी में यूपी पुलिस में सिपाही हैं।
,  
,  मवाना रोड पर जेपी इंस्टीट्यूट में मंगलवार को तृतीय पाली में चेकिंग के दौरान सॉल्वर अभय बहादुर सिंह को पकड़ा गया। वह बिहार में भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र में सेदाह गांव का रहने वाला है। वर्तमान में वह दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में रहकर एसएससी की तैयारी कर रहा था। वह बागपत के ग्राम सबगा निवासी चंद्रशेखर पंवार के स्थान पर दरोगा भर्ती परीक्षा दे रहा था। वह अपने नाम का नकली एडमिट कार्ड तैयार कर परीक्षा देने पहुंच गया था। 20 हजार रुपये में परीक्षा देना तय हुआ था। आरोपी के खिलाफ गंगानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस संबंध में यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड मुख्यालय लखनऊ को रिपोर्ट भेजी गई है।