पैरा यूथ बैटमिंटन में भारत के राहुल ने जीता कांस्य पदक
भारत की पैरा बैडमिंटन टीम ने 10 से 14 दिसंबर, 2017 को दुबई में आयोजित एशियाई यूथ पैरा गेम्स 2017 में शानदार प्रदर्शन करते हुए. 2 रजत पदक और 1 कांस्य पदक जीता।
,  
,  भारत के लिए खेलते हुए, एसएल4 एकल के फाइनल में निलेश गायकवाड़ (महाराष्ट्र) इंडोनेशियाई खिलाड़ी के खिलाफ खेलते हुए कड़े मुकाबले में 08-21, 20-22 हार गए. और निलेश गायकवाड़ को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा.
,  
,  वही एक दूसरे एसएल 3-एसयू 5 मिश्रित युगल के फाइनल में मावराज अंसारी (बिहार) और अरती पाटिल (महाराष्ट्र) की जोड़ी चीनी जोड़ी के आगे अपने पिछले खेल को नहीं दोहरा पाई और फाइनल में 04-21 05-21 से हार गए। और रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा.
,  
,  वहीं एसयू 5 डबल्स के सेमीफाइनल में चिराग कुमार (उत्तराखंड) और राहुल वर्मा (उत्तर प्रदेश) चीन के खिलाफ कड़े मुकाबले में 19 -21, 17-21 हार गए कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा.