जर्मनी को 2-1 से हराकर भारत ने जीता कांस्य पदक
नई दिल्ली : भारत ने जर्मनी को 2-1 से हराकर हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल में कांस्य पदक जीत लिया है। भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत की ओर से एसवी सुनील ने 20वें मिनट में गोल कर भारत को बढ़त दिलायी लेकिन मार्क एपल ने 36वें मिनट में गोल कर दोनों टीमों को बराबरी पर ला दिया। हरमनप्रीत सिंह ने 54वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर भारत को मैच में निर्णायक बढ़त दिला दी।
,  
,  कांस्य पदक जीतने के बाद ओडिशा सरकार ने भारतीय टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा की है। भारत ने रविवार को कलिंगा स्टेडियम में खेले गए मैच में जर्मनी को मात देकर कांस्य पदक अपने नाम किया है। खिलाड़ियों को 10 लाख रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा के साथ ही टीम के सहयोगी स्टाफ को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की गई है।