संघर्षपूर्ण मुकाबले में कनाडा से 3-2 से हारी भारतीय टीम

Ankalan 19/9/2017

डेविस कप के मुकाबले में भारतीय टीम को कनाडा के खिलाफ संघर्षपूर्ण मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. रामकुमार रामनाथन को 'करो या मरो' के चौथे मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे भारत को एक बार फिर एशिया क्षेत्र में चुनौती पेश करनी होगी जबकि डेनिस शापोवालोव ने यहां कनाडा को 3-2 से जीत दिलाकर एक बार फिर एलीट डेविस कप विश्व ग्रुप टेनिस टूर्नामेंट में वापसी कराई. भारत को रामकुमार से मुकाबले के अंतिम दिन चमत्कार की उम्मीद थी लेकिन वह मौकों को भुनाने में सफल रहे जिससे दुनिया के 51वें नंबर के खिलाड़ी शापोवालोव ने 6-3, 7-6, 6-3 की जीत के साथ कनाडा को 3-1 की विजयी बढ़त दिलाई. भारत ने मुकाबले के पहले दिन एक सिंगल्‍स जीता था जबकि दूसरे में उसे हार मिली थी. दूसरे दिन डबल्‍स मैच में रोहन बोपन्‍ना-पुरव राजा की जोड़ी को कनाडा की जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा था.
,  
,  युकी ने इसके बाद महज औपचारिकता के पांचवें मैच में ब्रायडन शनूर को 6-4, 4-6, 6-4 से हराया लेकिन भारत को कनाडा के खिलाफ इंडोर कोर्ट में हुए विश्व ग्रुप प्ले ऑफ मुकाबले में 2-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी. उतार-चढ़ाव से भरे मैच में युकी ने निर्णायक सेट में शुरुआती ब्रेक से उबरते हुए पांचवें मैच प्वाइंट पर जीत दर्ज की.

Related Post