जिलाधिकारी सोनिका ने धान की फसल काटी
टिहरी।आईएएस अफसर सोनिका जिन्होंने किसानों के काम में हाथ बंटाते हुए दरांती हाथ में उठाई और खुद ही धान की कटाई करने लगी।टिहरी जिलाधिकारी सोनिका ने ग्राम पंचायत डारगी पहुंचकर स्थानीय महिलाओं के साथ धान की फसल काटी। पुरे गांव में महिला जिलाधिकारी की बाह-बाह हो रही है।
,  इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं से भी अवगत कराया। जिलाधिकारी सोनिया फसली आंकलन के लिए चंबा प्रखंड की ग्राम पंचायत डारगी पहुंची। इस दौरान जिलाधिकारी सोनिका ने स्थानीय महिलाओं के साथ धान की कटाई की। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत ऑनलाइन एप के माध्यम से फसल बीमा का डाटा तैयार किया जाएगा।
,  इसकी रिपोर्ट केंद्र और राज्य सरकार को भेजी जाएगी। इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के साथ प्राथमिक विद्यालय डारगी का निरीक्षण भी किया।